Indian Bowlers Who Took Hat Trick In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीनें, चटकाए हैं हैट्रिक

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

Team India (Photo Credit: BCCI)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. Virat Kohli: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ध्वस्त कर सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना आसान नहीं होता है. यही वजह हैं कि इसे गेंदबाज की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से सिर्फ 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट में 45 गेंदबाजों ने ये अनोखा कारनामा किया है. इस बीच चलिए उन भारतीय गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है.

इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में ली हैं हैट्रिक

हरभजन सिंह: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने साल 2001 में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रिकी पोंटिग (6 रन), एडम गिलक्रिस्ट (0 रन) और शेन वॉर्न (0 रन) को लगातार गेंदों पर आउट किया था. उस पारी में हरभजन सिंह ने 37.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 मेडन ओवर के साथ 123 रन देकर 7 विकेट झटके थे. टीम इंडिया को उस मैच में 171 रन से जीत मिली थी.

इरफान पठान: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. इरफान पठान एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक अपने नाम की है. साल 2006 में इरफान पठान ने यह अनोखा कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया था. तीसरे टेस्ट की पहली पारी के पहले ओवर में इरफान पठान ने सलमान बट्ट (0 रन), यूनुस खान (0 रन) और मोहम्मद यूसुफ (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उस मुकाबले में इरफान पठान ने 17.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में हैट्रिक ली थी. उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने लगातार 3 गेंदों पर ड्वेन ब्रावो (4 रन), शमर ब्रूक्स (0 रन) और रोस्टन चेज (0 रन) को पवेलियन भेजा था. उस पारी में जसप्रीत बुमराह ने 12.1 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 27 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. उस मुकाबले में टीम इंडिया को 257 रन से जीत मिली थी.

Share Now

\