India A National Cricket Team vs UAE National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का आठवां मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. जिसमें यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह निर्णय उनके लिए लाभकारी साबित नहीं हुआ क्योंकि पूरी टीम 16.5 ओवरों में सिर्फ 107 रनों पर सिमट गई. भारत A को 20 ओवरों में जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मिला है. यूएई की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही. लेकिन राहुल चोपड़ा ने एक छोर संभाले रखा और संघर्षपूर्ण 50 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़ें: संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय ए टीम करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग
टीम ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए और 11 रनों के अंदर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. ओपनर आर्यांश शर्मा ने केवल 1 रन बनाया और निशांत सिंधु के हाथों कैच आउट होकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. उनके साथी मयंक राजेश कुमार ने 10 रन बनाए, लेकिन अनशुल कांबोज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. मध्यक्रम में यूएई के बल्लेबाज निलांश केसवानी और विष्णु सुकुमारन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, और एक समय पर टीम का स्कोर 35/4 हो गया था. हालांकि, राहुल चोपड़ा ने एक छोर संभाले रखा और संघर्षपूर्ण 50 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे, लेकिन वे अकेले ही टीम को बड़े स्कोर की ओर नहीं ले जा सके. कप्तान बासिल हमीद ने 12 गेंदों पर 22 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद यूएई की पारी बिखर गई.
टीम इंडिया की तरफ से सबसे प्रभावी गेंदबाज रसिख सलाम रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा, रामनदीप सिंह ने भी 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए. भारत A के गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे बड़े शॉट्स नहीं खेल सके और लगातार विकेट गिरते रहे. यूएई के 107 रनों के जवाब में भारत A को जीत के लिए 20 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाने हैं, जो कि एक आसान लक्ष्य प्रतीत होता है. यूएई की तरफ से अब गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ताकि वे भारत A को इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकें.