IND W vs SL W 1st T20I 2025 Scorecard: भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 121 रन पर रोका, विशमी गुणरत्ने ने बचाई लाज, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

भारतीय महिला टीम ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 121 रन ही बना सकी.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India Women's National Cricket Team vs Sri Lanka Women's National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20I Series) का पहला मुकाबला 21 दिसंबर 2025(रविवार) को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारतीय महिला टीम ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 121 रन ही बना सकी. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

टीम की ओर से विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा सकीं. कप्तान चमारी अथापथु 12 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर आउट हुईं. हसीनी परेरा ने 20 रन और हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन का योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही।

भारतीय गेंदबाज़ों ने कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ रन गति पर लगातार लगाम लगाए रखी। युवा तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर शानदार शुरुआत की और कप्तान अथापथु को पवेलियन भेजा। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन स्पेल डालते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वैष्णवी शर्मा ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में महज 16 रन दिए। नल्लापुरेड्डी चरणी को एक सफलता मिली, जबकि रन आउट के ज़रिए भी भारत ने दो अहम विकेट चटकाए।

श्रीलंका की पारी में रन आउट का बड़ा असर देखने को मिला। विश्मी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा और कविशा दिलहारी रन आउट होकर पवेलियन लौटीं, जिससे अंत के ओवरों में टीम तेजी से रन नहीं बना सकी।

कुल मिलाकर भारतीय महिला टीम ने क्षेत्ररक्षण और गेंदबाज़ी दोनों में अनुशासित प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 121 रन पर सीमित कर दिया। इस स्कोर को देखते हुए भारत जीत का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है और बल्लेबाज़ों के पास मैच को आसानी से अपने नाम करने का अच्छा मौका होगा।

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Toss And Scorecard: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? विशाखापत्तनम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\