IND vs ENG 2nd Test 2024: चौथे दिन इंग्लैंड ने 67 रन से आगे खेलना शुरू किया तो 3 विकेट खो दिया है. लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने नियमित अंतराल पर विकेट झटकते र्राहे है, जिसके वजह से टीम इंडिया ने 106 रनों से दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत के लिए जसप्रित बुमराह 3, मुकेश कुमार 1, कुलदीप यादव 1, रविचंद्रन अश्विन 3, अक्षर पटेल 1 विकेट झटके है. वही इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज जैक क्रॉली 73, बेन फॉक्स 36, टॉम हार्टले 36 रन जोड़े है. लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला पाए है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया ये खास रिकॉर्ड, भागवत चंद्रशेखर को पछाड़कर इंग्लिश के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज
टीम इंडिया ने अपने दूसरी पारी में अक्षर पटेल(45) और शुभमन गिल(104) ने अच्छी साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की पतझर सी लग गई. फिर टीम इंडिया ने अपने दूसरी पारी में 255 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गई है. जिसके वजह से भारत ने इंग्लैंड पर 398 रन की बड़ी बढ़त हासिल किया है मतलब इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रन बनाने होंगे.
ट्वीट देखें:
CASTLED! ⚡️⚡️
Jasprit Bumrah wraps things up in Vizag as #TeamIndia win the 2nd Test and level the series 1⃣-1⃣#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KHcIvhMGtD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन ऑलआउट होने तक 112 ओवर में 396 रन बनाया था. जिसमे यशस्वी जयसवाल का 207 रन का महत्वपूर्ण पारी रही. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली, बेन डकेट ने बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरने के वजह से पूरी टीम 55.5 ओवर में 253 रन पर ऑल आउट हो गई है. आज चौथे दिन इंग्लैंड ने अपने दूसरी पारी में 292-10 (69.2 Ov) बना सका है.