India Womens vs UAE Women T20I: महिला एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाना है. इस मैच की शुरुवात भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से होगी. भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया. ऐसे में यूएई को हराकर टीम इंडिया की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. दूसरी ओर यूएई ने अपने अभियान की शुरुवात हार से की है. महिला एशिया कप के पहले मैच में युएई को नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ यूएई को हर हाल में जीतना होगा. हालांकि यह काम इतना आसन नहीं होगा. यह भी पढ़ें: IND-W vs UAE-W Women's Asia Cup 2024 Playing 11: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
भारतीय महिला बनाम यूएई महिला के बीच हेड टू हेड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और यूएई महिला क्रिकेट टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ़ एक बार भिड़ी हैं, जो 2022 महिला एशिया कप में हुआ था. जिसमें भारत ने 104 रनों से मैच जीता था. इस मैच से पहले भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि यूएई 16वें स्थान पर है. जबकि पिछले 12 महीनों में भारत ने 18 टी20 खेले हैं. जिसमें 11 मैच जीते हैं और सिर्फ़ पांच मैच हारे हैं. दूसरी ओर यूएई ने 24 टी20 खेले हैं. जिसमें 16 मैच जीते हैं और 8 में हार का सामना करना पड़ा है.
यूएई के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाए हैं. जेमिमा ने यूएई के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 में 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में यूएई के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने ली है. राजेश्वरी गायकवाड़ ने यूएई के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 में 3 ओवर में 20 रन देकर 2 झटके थे. वहीं यूएई के ओर से कविशा कुमारी एगोडेज भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 30 रन बनाए हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना
संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार, महक ठाकुर, एमिली थॉमस, ऋषिता राजिथ, सुरक्षा कोटे