Ind (W) vs SA (W) 3rd T20I 2021: भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
स्मृति मंधाना (Photo Credit: Facebook)

India (Women) vs South Africa (Women) 3rd T20I Match 2021: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के साथ जारी तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मेहमान टीम ने इसी मैदान पर पहले दो मैचों में भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है और अब वह तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

भारत की नियमित टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी नहीं खेल रही हैं। वह चोटिल हैं। वह पहले दोनों मैच में भी नहीं खेली थीं.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सिमरन बहादुर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली, ऐनी बॉश, सुने लुस (कप्तान),लॉरा वोल्वार्डट, फेय टुनिक्लिफ, लारा गुडाल, नादिन डी केर्लक, सुनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, नोंदुमिसो शेन्जेस और तुमी सेखुखुने.