Ind vs WI Series 2019: 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, देखें पुरी लिस्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से फ्लोरिडा में 3 मैचों की T20 सीरीज से इस दौरे की शुरुआत हो रही है. इस दौरान भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. जी हां बता दे कि रोहित शर्मा का बल्ला अगर वर्ल्ड कप 2019 के अनुसार ही यहां भी चलता है तो वह इस दौरे पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies Series 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से फ्लोरिडा में 3 मैचों की T20 सीरीज से इस दौरे की शुरुआत हो रही है. इस दौरान भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. जी हां बता दे कि रोहित शर्मा का बल्ला अगर वर्ल्ड कप 2019 के अनुसार ही यहां भी चलता है तो वह इस दौरे पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

1- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड:

बता दें कि रोहित शर्मा के नाम अब तक T20 क्रिकेट में 94 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 101 छक्के लगाने की उपलब्धि है. अगर वो वेस्टइंडीज दौरे पर 4 छक्के और लगा देते है तो वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने T20 क्रिकेट में कुल 105 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ शेयर की खास तस्वीर

2- T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड:

वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि रोहित के नाम अर्धशतक लगाने का होगा. जी हां अगर 'हिटमैन' के बल्ले से कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3 अर्धशतक निकलते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 T20 मैच खेलते हुए 2 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिलशान ने 9 मैच खेलते हुए 4 अर्धशतक लगाए हैं.

3- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 300 छक्के लगाने का रिकॉर्ड:

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 300 छक्के लगाने का सुनहरा मौका रोहित शर्मा के पास है. जी हां शर्मा के बल्ले से पारी की शुरुआत करते हुए अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 छक्के निकलते हैं तो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी कि शुरुआत करते हुए 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल शर्मा के नाम एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 294 छक्के हैं.

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. विराट सेना को यहां 3 मैचों की T20 सीरीज, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त को पहला T20 मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

Share Now

\