India vs West Indies: भारत जून में तीन वनडे और विंडीज दौरे में दो अतिरिक्त टी20 खेल सकता है
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

नई दिल्ली, 25 मार्च: भारत जून में तीन वनडे खेल सकता है हालांकि विपक्षी टीम का अभी फैसला नहीं हुआ है. भारत जुलाई-अगस्त में विंडीज दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 भी खेल सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जून में छोटी वनडे सीरीज खेलने पर विचार कर रहा है जो भारत के 7-11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने और जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने के बीच हो सकती है. यह भी पढ़ें: Ind vs Pak, Asia Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी ओपनर का दावा, कहा- सुरक्षा चिंता सिर्फ एक बहाना, भारत पाकिस्तान नहीं आएगा क्योंकि वे डरते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है, "हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विकल्प तलाशे जा रहे हैं कि जून के दूसरे हाफ में श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज रखी जा सकती है और संभव हुआ तो यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद होगी." इसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने विभिन्न बोडरें के साथ बातचीत की है लेकिन इसका परिणाम सामने नहीं आया है.

जहां तक वेस्ट इंडीज दौरे की बात है तो दो अतिरिक्त टी20 जोड़े जा सकते हैं. इस दौरे में 10 मैच होंगे-दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारत अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीन टी20 खेलने आयरलैंड जाएगा. भारत इसके बाद सितम्बर में 50 ओवर के एशिया कप में हिस्सा लेगा. फिर ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा. अक्टूबर-नवम्बर में भारत विश्व कप की मेजबानी करेगा.