हैदराबाद टेस्ट: भारतीय गेदबाजों के सामने वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, पहले ही सत्र में गंवाए 3 विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 86 रन बनाए हैं.
हैदराबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 86 रन बनाए हैं. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेर (10) नाबाद हैं.
वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए. टीम को पहला झटका कीरोन पवैल (22) के रूप में लगा. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.
कुलदीप यादव ने इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (14) को 52 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया. इसके बाद शाई होप (36) ने हेटमेर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े थे कि उमेश यादव ने होप को आउट कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया. होप के आउट होने के साथ ही पहले सत्र का समापन हो गया. वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 31.3 ओवर खेलते हुए 86 रन बनाए हैं.