India vs West Indies 3rd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच आज गुयाना (Guyana) के प्रोविंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बेंच पर बैठे कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने विराट कोहली के अगुवाई में पहला T20 मुकाबला 4 विकेट से जीता था, वहीं दूसरा मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से जीता था.
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इन दोनों मुकाबले में स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना थी, लेकिन पहले मुकाबले में तो मौसम साफ रहा लेकिन दूसरे मुकाबले में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था, और दुबारा खेल न शुरू होने की स्थिति में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकाला गया था.
यह भी पढ़ें- Ind vs WI 2019: तीसरे टी-20 मैच में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो आज भी बारिश मैच के दौरान खलल डाल सकती है. जी हां भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20 मुकाबले में बारिश के होने की प्रबल संभावना है, वहीं विकेट के बारे में बात करें तो पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. विशेषज्ञों की मानें तो इस मैदान पर बड़ा स्कोर बन सकता है.
बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8.०० बजे से होगा, वहीं मैदान पर टॉस के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी 7:30 तक पहुंचे.













QuickLY