IND vs WI 3rd ODI 2019: बुधवार को वनडे सीरीज अपने नाम करने के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo: Getty)

India vs West Indies 3rd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम 1-० से आगे चल रही है. इस टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानि 14 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में खेला जाएगा. बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम चाहेगी की इस मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करे. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 7 बजे से किया जाएगा, वहीं टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान में 6.30 बजे आएंगे.

बात करें तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की तो चोट से वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन T20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे मुकाबले के लिए धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल को मौका दे सकती है. तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली का स्थान पक्का है, वहीं टीम मैनेजमेंट चौथे नंबर पर लगातार फ्लॉप साबित हो रहे ऋषभ पंत की जगह पिछले मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है. टीम में विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं.

वहीं बात करें टीम में ऑलराउंडर की भूमिका के बारे में तो हार्दिक पांड्या के गैर-मौजूदगी का एहसास अभी तक रविंद्र जडेजा ने होने नहीं दिया है. ऐसे में विराट कोहली एक बार फिर रविंद्र जडेजा को मैदान में उतार सकते हैं. वहीं दुसरे ऑलराउंडर की भूमिका में केदार जाधव नजर आ सकते हैं. टीम में मुख्य स्पिन गेंदबाज के रूप में चाइनामैन फिरकी गेंदबाज  कुलदीप यादव एक बार फिर से नजर आ सकते हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs WI 2019: वासिम जाफर ने कप्तान विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-वो वनडे में बना सकते हैं 75-80 शतक

तेज गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में मोहम्मद शमी और खलील अहमद एक बार फिर विपक्षीय टीम के सामने चुनौती पेश करते हुए नजर आ सकते हैं.

संभावित टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद.