India vs West Indies 2nd T20I 2019: T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनें 'सिक्सर किंग'

भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में अपना दूसरा छक्का लगाते ही इतिहास रच दिया है. जी हां शर्मा अब T20 क्रिकेट मुकाबले में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था.

रोहित शर्मा (Photo Credits : Getty Images)

India vs West Indies 2nd T20I 2019: भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में अपना दूसरा छक्का लगाते ही इतिहास रच दिया है. जी हां शर्मा अब T20 क्रिकेट मुकाबले में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था.

बता दें कि रोहित शर्मा के नाम अब 96 मैचों में कुल 107 छक्के हो गए हैं, वहीं पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए थे तो वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) हैं. गप्टिल ने अब तक 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 1st T20I 2019: पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी मात

रोहित शर्मा 51 गेदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 67 रन बनाकर ओशेन थॉमस की गेंद पर शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हुए. इससे पहले उन्होंने आज मात्र 40 गेदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने T20 करियर का 17वां अर्धशतक भी पूरा किया.

भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन है. मैदान में कप्तान विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 25 दिसंबर 2024 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें पहले राउंड के परिणाम

Australia Playing XI for 4th Test 2024 vs India: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग ऐलान का ऐलान; फिट हुए ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड और 19 वर्षीय सैम कॉनस्टास करेंगे डेब्यू

IND vs AUS 4th Test 2024 Dream11 Team Prediction: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 4th Test 2024 Preview: बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में सजेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का सेज, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\