IND vs WI 1st ODI 2019: विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

वनडे सीरीज के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी. कोहली ने वनडे में कैरेबियाई टीम के खिलाफ खूब रन बनाए हैं और वो भारत की तरफ से क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस सीरीज में विराट कोहली के पास दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का पूरा मौका है, जो इस प्रकार हैं-

विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

India vs West Indies 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज बीच खेले गए T20 सीरीज के बाद टीम इंडिया अब कैरेबियाई टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टीम का पहला मुकाबला 8 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेला जाएगा, वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 11 और 14 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. बता दें कि सभी मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा.

वनडे सीरीज के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी. कोहली ने वनडे में कैरेबियाई टीम के खिलाफ खूब रन बनाए हैं और वो भारत की तरफ से क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. एक बार फिर से अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी. इस सीरीज में विराट कोहली के पास दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का पूरा मौका है, जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI 2019: पहले वनडे मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

1- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक वनडे मुकाबलों में वेस्टइंडीज की धरती पर कैरेबियाई टीम के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने 17 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 700 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 12 मैच खेलते हुए 55.60 की औसत से 556 रन बनाए हैं. कोहली अगर मौजूदा टूर्नामेंट में 145 रन और बना लेते हैं तो वह सरवन को पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

2- वनडे टूर्नामेंट के दौरान कोहली के नाम एक और खास उपलब्धि जुड़ सकती है. जी हां भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच वेस्टइंडीज में खेले गए वनडे टूर्नामेंट के दौरान कैरेबियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेंस ने दो शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने भी कैरेबियाई जमीं पर दो शतक लगाए हैं. अगर कोहली के बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 3rd T20I 2019: पंत और कोहली का शानदार अर्द्धशतक, भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते 33 मैचों में 70.81 की औसत से कुल 1912 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 39 मैच खेलते हुए 1573 रन बनाए है. बता दें कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं.

Share Now

\