India vs South Africa 3rd Test Match 2019: विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से मात देते हुए 'फ्रीडम ट्रॉफी' पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) मिनिमम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे अधिक तीन टेस्ट सीरीज में विपक्षीय टीम को क्लीन स्वीप करने वाले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के नाम था. मोहम्मद अजहरुद्दीन के कप्तानी में टीम इंडिया ने विपक्षीय टीम को दो बार क्लीन स्वीप किया था.
बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया ने सर्वप्रथम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को अपने घरेलू मैदान पर साल 2016 में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. इसके बाद साल 2017 में श्रीलंकाई दौरे पर गई विराट कंपनी ने मेहमान टीम को 3-0 से हराया. वहीं अब विराट कोहली ने अपने प्रतिनिधत्व में भारत को पहली बार अफ्रीका के खिलाफ 'फ्रीडम ट्रॉफी' में 3-0 से सफलता दिलाई है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: अश्विन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा की उंगली हुई चोटिल, आखिरी घंटे में पंत ने की विकेटकीपिंग
India whitewashing opponents in a Test series (min 3 matches)
Under Azharuddin:
3-0 v Eng (H) in 1993
3-0 v SL (H) in 1994
Under MS Dhoni:
4-0 v Aus (H) in 2013
Under VIRAT KOHLI:
3-0 v NZ (H) in 2016
3-0 v SL (A) in 2017
3-0 v SA (H) in 2019#INDvSA
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 22, 2019
विराट कोहली से पहले टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने साल 1993 और 1994 में टीम इंडिया को क्रमशः अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सूपड़ा साफ करते हुए जीत दिलाई थी. टीम इंडिया ने इन दोनों टीमों के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इन दोनों कप्तानों के अलावा टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 4-0 से जीत दिलाई थी.