IND vs SA 3rd Test Match 2019: विराट कोहली के लिए तीसरा टेस्ट मैच हुआ अहम, बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार यानी 19 अक्टूबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 5000 रन बनाने का सुनहरा मौका है.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार यानी 19 अक्टूबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 5000 रन बनाने का सुनहरा मौका है. बता दें कि फिलहाल कोहली ने 50 टेस्ट मैच की 83 पारियों में 64.36 की औसत से 4956 रन बना बनाए हैं.

बात करें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो पहले स्थान पर विराट कोहली का ही नाम आता है. वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 3454, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 3449, मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) 2856 और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 2561 का नाम आता है.

बता दें कि अगले मैच में कोहली के बल्ले से और 190 रन निकलते हैं तो वह अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली ने अबतक अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट मैच के 19 इनिंग्स में 1063 रन बनाए हैं. फिलहाल भारत के लिए तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 1252 रन बनाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं. अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 1741 रन बनाए हैं. सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 1306 रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: विराट कोहली के पास धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

विराट कोहली ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 21000 रन बनाए हैं. इस उपलब्धि के बाद साथ ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में नौवें स्थान पर स्थित हैं. आगामी मैच में कोहली के बल्ले से अगर और नौ रन निकलते हैं तो वो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) (21032) को पछाड़कर आठवें पायदान पर पहुंच जाएंगे.

Share Now

\