IND vs SA 3rd Test Match 2019: धोनी के होम ग्राउंड पर दर्शकों की पड़ी आकाल, महज 200 रूपए कीमत होने के बावजूद नहीं बीके पूरे टिकट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर यानि कल से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए अबतक मात्र 1500 टिकट ही बिक पाए हैं. दर्शकों की इस बेरुखी को देखकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन भी चिंतित है.

IND vs SA 3rd Test Match 2019: धोनी के होम ग्राउंड पर दर्शकों की पड़ी आकाल, महज 200 रूपए कीमत होने के बावजूद नहीं बीके पूरे टिकट
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर यानि कल से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए अबतक मात्र 1500 टिकट ही बिक पाए हैं. दर्शकों की इस बेरुखी को देखकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन भी चिंतित है.

हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के अनुसार आगामी मैच के लिए झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक दिन के टिकट की कीमत 200 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक का रखा है. इसके अलावा पाचों दिन के टिकट का मूल्य सबसे कम 1000 रुपए रखा गया है. इसके बावजूद टिकटों की बिक्री नहीं हो पा रही है.

टिकटों की बिक्री नहीं होने पर JSCA के सेक्रेटरी संजय सहाय ने कहा कि, 'यहां के स्थानीय हीरो महेंद्र सिंह धोनी पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इससे पहले भी जब यहां पर पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुआ था तब भी टिकटों की बिक्री कम हुई थी. सहाय ने आगे कहा कि जब यहां वनडे मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था और धोनी खेल रहे थे तो मैदान में दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: लगातार हार से परेशान कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रांची टेस्ट के लिए अपनाया ये खास टोटका

बता दें कि रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में 39000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.


संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का इस दिन होगा आगाज; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

SA vs PAK 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\