IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महान कप्तान बनने का मौका
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

India vs South Africa 3rd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेहमान को मात देने में कामयाब होती है तो विराट कोहली अपने घरेलू जमीन पर अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जितने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक मात्र एक T20 सीरीज खेली गई है. जिसमें अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का अगला यानि आखिरी मुकाबले 22 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान में शाम 6.30 बजे तक आएंगे. बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम इस T20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली का यह काम देखकर आप भी हो जाएंगे उनके फैन, देखें तस्वीर

T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 10-14 अक्टूबर पुणे और 19-23 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से किया जाएगा.