भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले रहे दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम पहली पारी में 275 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए केशव महराज ने सर्वाधिक 72 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. केशव महराज के अलावा अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 64 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए पहली पारी में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. अश्विन के अलावा उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रविंद्र जडेजा एक सफलता प्राप्त की.
SA 275/10 in 105.4 Overs | India vs South Africa 2nd Test Match 2019 Day-3 Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 275 रनों पर सिमटी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जी हां पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने पहले टॉस जीतकर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन चाय के बाद पांच विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी 601 रनों पर घोषित कर दी.
India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जी हां पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में भारत ने पहले टॉस जीतकर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन चाय के बाद पांच विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी 601 रनों पर घोषित कर दी. इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी के लिए आए मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को बड़े लक्ष्य के सामने उनके 36 रन पर तीन विकेट चटाकर बैकफुट पर धकेल दिया है.
गौरतलब हो कि भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुक्रवार को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. कोहली ने पहली पारी में 336 गेदों का सामना करते हुए 33 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 254 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. कोहली के अलावा भारत के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 108, रोहित शर्मा ने 14, चेतेश्वर पुजारा ने 58, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 59 और रविंद्र जडेजा ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे. रबाडा ने पहली पारी में 30 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 93 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. रबाडा के अलावा केशव महाराज और सेनुरान मुथुसामी ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम और डीन एल्गर की जोड़ी पहली पारी में फ्लॉप रही. एडेन मार्कराम जहां खाता भी नहीं खोल पाए वहीं डीन एल्गर मात्र छह रन बनाकर आउट हुए. मेहमान टीम को अपना तीसरा झटका उपकप्तान तेंबा बावुमा के रूप में लगा. बावुमा ने आठ रन की पारी खेली. फिलहाल अफ्रीका का स्कोर दूसरे दिन के समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन है. टीम के लिए थ्युनिस डी ब्रुईन 20 और एनरिक नोर्टजे दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए पहली पारी में अबतक तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दो सफलता प्राप्त की है, वहीं मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया है.