IND vs PAK U19 World Cup 2020: सुशांत मिश्रा की खतरनाक गेंद पर घायल हुए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज हैदर अली, बीच मैदान में लगे कराहने
सुशांत मिश्रा (Photo Credits: Instagram)

India vs Pakistan U19 World Cup 2020: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेनवेस पार्क (Senwes Park) में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल सलामी बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) 39 गेंद में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं मैदान में उनका साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज और कप्तान रोहेल नजीर 11 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाकर दे रहे हैं.

बता दें कि भारतीय टीम के लिए चौथा ओवर तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) ने डाला. सुशांत मिश्रा के इस ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज हैदर अली कंधे पर तेज गेंद लगने की वजह से दर्द से कराहने लगे. हालांकि हैदर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही और वह पाकिस्तान के लिए 27 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak 2019: भारत से मिली हार के बाद सदमे में पाकिस्तान, बोर्ड ने दिया नया फरमान

टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज मुहम्मद हुराइरा और फहद मुनीर हैं.  मुहम्मद हुराइरा ने पारी की शुरुआत करते हुए छह गेंद में एक चौका की मदद से चार बनाए, वहीं फहद मुनीर 16 गेंद खेलने के बावजूद खाता तक नहीं खोल पाए.

बता दें कि प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं विपक्षी टीम पाकिस्तान अफगानिस्तान को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराकर यहां तक पहुंची है. भारतीय टीम ने जहां अबतक चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है.