IND vs PAK, U19 Asia Cup 2019: क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कारगिल के हीरो का बेटा है टीम इंडिया का कप्तान

क्रिकेट के मैदान पर भारत-PAK का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरपूर होता है. क्रिकेट फैन्स को भारत-पाक क्रिकेट मैच का इंतजार रहता है. भारत टीम की कमान कारगिल के हीरो नेम सिंह जुरेन के बेटे ध्रुव जुरेल के हाथों में सौंपी गई है. श्रीलंका में 5 सितंबर यानि आज से अंडर-19 यूथ एशिया कप की शुरुवात हो रही है. जहां भारत का मुकाबला कुवैत से है तो PAK की भिड़ंत अफगानिस्तान से होने जा रही है.

टीम इंडिया की हौसला अफजाई करते हुए फैन्स (Photo: Getty)

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरपूर होता है. क्रिकेट फैन्स को भारत-पाक क्रिकेट मैच का इंतजार रहता है. इसी कड़ी में फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मुकाबला शनिवार यानि 7 सितंबर को होने वाला है. श्रीलंका (Sri Lanka) में 5 सितंबर यानि आज से अंडर-19 यूथ एशिया कप (Under-19 Asia Cup) की शुरुवात हो रही है. जहां भारत का मुकाबला कुवैत से है तो पाकिस्तान की भिड़ंत अफगानिस्तान से होने जा रही है.भारत टीम की कमान कारगिल (Kargil) के हीरो नेम सिंह जुरेन के बेटे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के हाथों में सौंपी गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने के लिए पहचाने जाते है. ध्रुव के पिता सन 1999 में कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं. ऐसे में भारत की उम्मीद है कि ध्रुव भी अपने पिता की तरह पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर धूल चटाएंगे. यह भी पढ़े-श्रीलंका में होने वाले यूथ एशिया कप के लिए ध्रुव जुरेल को मिली अंडर-19 क्रिकेट टीम की कमान

ज्ञात हो कि अंडर-19 यूथ एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें मेजबान श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कुवैत, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई का समावेश है. इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप-ए और बी में बांटा गया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है तो दूसरी तरफ ग्रुप-बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई शामिल है. भारत के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कुवैत को रखा गया है.

इस प्रकार है भारतीय टीम-

ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव,सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल.

Share Now

\