पाकिस्तानी टीम को अब 5 ओवर में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत मिला 136 रन का लक्ष्य
India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: पाकिस्तान को 5 ओवर में बनाने होंगे 136 रन
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप इतिहास का सातवां मैच खेला जाना है. इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है. पाकिस्तान ने हालांकि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब जीता था और यह अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर कचोट रहा होगा.
IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है.
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप इतिहास का सातवां मैच खेला जाना है. इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है. पाकिस्तान ने हालांकि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब जीता था और यह अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर कचोट रहा होगा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं पाकिस्तान को अभी तक 4 मुकाबलों में सिर्फ एक में ही जीत मिल पाई है. दोनों टीमों की अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत चौथे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान नौवें नंबर पर है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.