India vs New Zealand Women's 3rd T20 2019: स्मृति मंधाना ने खेली अपने T20 कैरियर की सर्वोच्च पारी, बनाए इतने रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार बल्लेबाजी करते मात्र 62 गेदों में एक छक्के और 12 चौके की मदद से अपने क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया.
India vs New Zealand Women's 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 62 गेदों में एक छक्के और 12 चौके की मदद से अपने क्रिकेट कैरियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. जी हां मंधाना इस मैच में 86 रनों की साहसिक पारी खेलकर आउट हुई. फिलहाल भारत का स्कोर 17 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है.
मेजबान टीम के द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया के रूप में लगा. प्रिया पूनिया एक रन बनाकर ले कास्पेरेक का शिकार बनी. प्रिया पूनिया के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज 21 रन बनाकर सोफी डिवाइन की गेंद पर आउट हुई वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी फ्लॉप रहीं और दो रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर आउट हुई.
इससे पहले मेजबान टीम की कप्तान एमी सैटर्थवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने की. सूजी बेट्स जहां 24 रन बनाकर आउट हुई वहीं सोफी डिवाइन ने शानदार 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हन्ना रोव ने (12), कप्तान एमी सैटर्थवेट ने (31), केटे मार्टिन ने (8), एना पीटरसन ने नाबाद (7), लेह कास्पेरेक ने (0), लिया ताहूहू ने (5) रनों का योगदान दिया. बता दें कि मेजबान टीम ने भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत के लिए तीसरे T20 मैच में दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. शर्मा के अलावा मानसी जोशी, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. वहीं मानसी जोशी ने कीवी बल्लेबाज केटे मार्टिन को रन आउट भी किया.