India vs New Zealand Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
IND vs NZ (Photo: @BLACKCAPS/BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकबला कल यानी 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. Virat Kohli Test Stats In Pune Stadium: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली मचाएंगे तांडव? पुणे स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं रन मशीन का रिकॉर्ड; यहां देखें किंग के 'विराट' आंकड़े

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की टीम दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उनके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. पूणे स्टेडियम में विराट कोहली के आंकड़े भी कमाल के हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यानी MCA में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंज को जाल में फंसाने स्पिनर ट्रैक तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट की माने को पुणे में दूसरे टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच पर खेला जा सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 63 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 14 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है. वहीं, 3 में हार (ड्रॉ-17) झेली है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टीम इंडिया ने नहीं गंवाई है कोई सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 22 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टेस्ट सीरीज जीती है और 6 सीरीज में कीवी टीम ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 10 टेस्ट सीरीज में हराया है. जबकि, 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं.

इन भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1,659 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 46.91 की औसत से 1,595 रन बनाए थे. मौजूदा टीम में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 45.57 की औसत के साथ 936 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.43 की औसत से 67 विकेट लिए हैं. आर अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने 31.28 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए हैं.

न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने 19 पारियों में 68.00 की औसत से 1,224 रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम के अलावा ग्राहम डाउलिंग ने 22 पारियों में 42.88 की औसत से 964 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 37.86 की औसत से 871 रन बटोरे हैं. गेंदबाजी में रिचर्ड हेडली ने 24 पारियों में 22.96 की औसत से 65 विकेट लिए थे. रिचर्ड हेडली के अलावा टिम साउथी ने 21 पारियों में 52 विकेट चटकाए हैं.