Close
Search

Ind vs NZ, CWC Semi Final: टीम इंडिया की हार के बाद फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने दिया इस्तीफा, लिखा भावुक संदेश

न्यूजीलैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने टीम मैनेजमेंट से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनका इस्तीफा देना पहले से ही तय माना जा रहा था.

क्रिकेट Rakesh Singh|
क्रिकेट Rakesh Singh|
Ind vs NZ, CWC Semi Final: टीम इंडिया की हार के बाद फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने दिया इस्तीफा, लिखा भावुक संदेश
पैट्रिक फरहार्ट (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 18 रनों से हारने के बाद वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई. हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. जी हां कीवी टीम से हारने के बाद भारतीय टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) ने टीम मैनेजमेंट से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनका इस्तीफा देना पहले ही तय माना जा रहा था.

बता दें कि हार के बाद पैट्रिक फरहार्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'भारतीय टीम के साथ मेरे आखिरी दिन हम उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा मैं चाहता था. मैं BCCI का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे भारतीय टीम के साथ चार साल तक काम करने का मौका दिया. भारतीय टीम और सपोर्ट स्टॉफ को मैं आगे के सफर के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी नए विवाद में फंसे, महिला ने स्क्रीन शॉट शेयर कर लगाया ये आरोप

बता दें कि बुधवार को ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से मात देते हुए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कीवी टीम ने इस वर्षा बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 3 गेंद शेष रहते ही 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. कीवी टीम के लिए इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैट हेनरी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change