India vs New Zealand 5th ODI 2019: पांचवे वनडे से पूर्व न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी का खेलना हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter @CricketAus)

India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाते हुए पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है, लेकिन भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया को मेजबान टीम ने चौथे वनडे मैच में आठ विकेट से करारी मात दी थी. रविवार को वेलिंग्टन में जहां मेजबान टीम आखिरी वनडे जीतकर सीरीज में अपना आत्म सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी वहीं भारतीय टीम चौथे मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए कीवी टीम को टक्कर देगी.

बता दें कि पांचवे वनडे मैच से पहले मेजबान टीम के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. जी हां न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) आज प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हो गए. आखिरी मैच में वो मैदान पर उतरेंगे या नहीं इसका फैसला कल पता चलेगा. कीवी टीम ने गुप्टिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?

ज्ञात हो कि भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी. वहीं चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए भारत को आठ विकेट से करारी मात दी थी.