India vs New Zealand 4th ODI 2019: अपने डेब्यू मैच में ही फ्लॉप हुए शुभमन गिल, महज 9 रन बनाकर हुए आउट

भारत बनाम न्यूजीलैंड बीच जारी चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में शामिल किया है. शुभमन गिल को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी ने कैप पहनाया.

शुभमन गिल (Photo Credit: Twitter/Shubman Gill)

India vs New Zealand 4th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड बीच जारी चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में शामिल किया है. शुभमन गिल को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी ने कैप पहनाया. शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए 227वें वनडे क्रिकेटर बन गए हैं. बता दें कि गिल को न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. गिल ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप से अपनी पहचान बनाई है.

बता दें कि शुभमन गिल को पिछले साल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में 203 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन रहा.

यह भी पढ़ें- IPL 2018: गिल-कार्तिक ने धोनी से छीनी जीत, कोलकाता 6 विकेट से जीता

2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है. शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. शुभमन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज है. शुभमन गिल दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में 100 से भी ज्यादा औसत से 1000+ रन बनाए हैं.

2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गिल ने 5 मैचों में 418 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. यूथ वनडे में शुभमन गिल ने 15 मैचों में 104.46 की बेहतरीन औसत से 1149 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 160 रहा है.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने कहा- युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है

शुभमन गिल पिछले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे. यह बल्लेबाज पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में 98.75 की औसत से 790 रन बना चुका है.

बता दें कि अपने डेब्यू मैच में शुभमन गिल ने 21 गेदों का सामना करते हुए महज 9 रन बनाकर आउट हुए. गिल का विकेट कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\