Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 2 Stumps Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand, 3rd Test Day 2 Live Score Update: न्यूजीलैंड की टीम को लगा नौवां बड़ा झटका, मैट हेनरी हुए आउट
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 59.4 ओवरों में नौ विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 44 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 143 रनों की बढ़त बना ली हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. विल यंग के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बटोरे. अजाज़ पटेल नाबाद सात रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को आकाश दीप ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. इससे पहले तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 2 in Mumbai!
A fine bowling display from #TeamIndia as New Zealand reach 171/9 in the 2nd innings.
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard - https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zJcPNgGWuJ
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने 129 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. डेरिल मिशेल के अलावा विल यंग ने 71 रन बनाए. टीम इंडिया को आकाश दीप ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की. टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. रवींद्र जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए.
जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 25 रन के स्कोर पर टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में भारत की पूरी टीम 59.4 ओवरों में 263 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं.
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 60 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम को मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. अजाज पटेल के अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.