IND vs NZ 3rd T20 Match 2020: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 180 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में तेजी से 89 रन जोड़े.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 3rd T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में तेजी से 89 रन जोड़े. हालांकि इसी स्कोर पर लोकेश राहुल के आउट होने के बाद टीम की रन गति धीमी पड़नी शुरू हो गई. टीम को दूसरा झटका 94वें रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और 96वें रन के स्कोर पर शिवम दुबे के रूप में लगा.

टीम के लिए रोहित शर्मा ने जहां आज 40 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं लोकेश राहुल ने 19 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 27, शिवम दुबे ने सात गेंद में तीन, श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद में एक छक्का की मदद से 17, कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 38, मनीष पांडे ने छह गेंद में एक चौका एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 14 और रविंद्र जडेजा ने पांच गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 10 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा किया 9000 रन

मेजबान टीम न्यूजीलैंड के लिए आज हामिश बेनेटे ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. हालांकि इस दैरान उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 54 रन खर्च कर दिए. हामिश बेनेटे के अलावा टीम के लिए कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\