IND vs NZ 3rd T20 Match 2020: विराट कोहली के पास धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, T20 क्रिकेट में बन जाएंगे भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार यानि आज हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बल्ले से अगर आज 25 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 3rd T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार यानि आज हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेला जाएगा. मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से अगर आज 25 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बतौर कप्तान T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल विराट कोहली ने देश के लिए T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1088 रन बनाए हैं, वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1112 रन बनाए हैं.

बात करें क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तो अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का नाम पहले नंबर पर आता है. डु प्लेसिस ने अफ्रीकी टीम के लिए बतौर कप्तान 1273 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम आता है. केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1148 रन बनाए हैं. वहीं फिलहाल तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः धोनी और विराट कोहली का नाम आता है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान में सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले कप्तान विराट कोहली अबतक नहीं कर पाए हैं ये काम

बता दें कि इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 12.20 से हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए 11.50 पर आएंगे. टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\