India vs New Zealand 3rd T20 2019: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रनों से हराते हुए 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम द्वारा दिए गये 213 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम द्वारा दिए गये 213 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई. इस तरह से मेजबान टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने (38), शिखर धवन ने (5), ऋषभ पंत ने (28), विजय शंकर ने (43), महेंद्र सिंह धोनी ने (2), हार्दिक पांड्या ने (21), दिनेश कार्तिक ने (33), क्रूणाल पांड्या ने (26) रनों का योगदान दिया.

मेजबान टीम के लिए मिशेल सैंटनर और डार्ले मिशेल ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए. मिशेल सैंटनर और डार्ले मिशेल के अलावा स्कॉट कुगेलेजिन और ब्लेयर टिकनर ने एक-एक महत्वपूर्ण विकेट लिए. बता दें कि टिम साउदी और ईश सोढ़ी को इस मैच में एक भी सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd T20 2019: अगर आज इडेन पार्क में चला रोहित शर्मा का बल्ला, तो ये बड़े रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ने कीवी टीम को सधी हुई तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनरों ने 7.4 ओवर में तेजी से पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. लेकिन इसी स्कोर पर टिम सेफर्ट 43 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियम्सन और कोलिन मुनरो ने 55 रन की साझेदारी की. कोलिन मुनरो जहां 72 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान केन विलियम्सन 27 रन बनाकर आउट हुए. कोलिन डी ग्रांडहोम 30 रन बनाकर आउट हुए. डार्ले मिशेल 19 रन और रॉस टेलर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च करते हुए मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट का महत्वपूर्ण विकेट लिया. कुलदीप यादव के अलावा खलील अहमद ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन के रूप में एक सफलता प्राप्त की, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन डी ग्रांडहोम का विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी, भारत 20.4 ओवर में 116 रन

ज्ञात हो कि पहले मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 80 रनों से करारी मात दी थी, वहीं भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड में अपनी पहली T20 जीत हासिल की थी. तीसरे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए अंतिम ओवर तक चले मैच में चार रनों से जीत दर्ज की.

Share Now

संबंधित खबरें

\