India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 3 Preview: पुणे में भारतीय गेंदबाज करेंगे कोई चमत्कार या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचेंगे नया इतिहास, जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

इससे पहले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई.

IND vs NZ (Photo: @BCCI/@BLACKCAPS)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Preview: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच के तीसरे दिन का खेल कल यानी 26 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे. India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, न्यूजीलैंड ने बनाए 198 रन; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 53 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 301 रनों की विशाल बढ़त बना ली हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रन पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 86 रनों की शानदार पारी खेली. टॉम ब्लंडेल नाबाद 30 रन और ग्लेन फिलिप्स नाबाद 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट किए.

इससे पहले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई.

तीसरे दिन की पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती हैं. ये पिच काली मिट्टी से तैयार कराई गई है. इस पिच पर घास बिल्कुल नहीं होगी. इस पिच पर न सिर्फ गेंद ज्यादा टर्न होगी, बल्कि उछाल भी कम मिलेगी. यानी ऐसी पिच जिसमें स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचा सकते हैं.

तीसरे दिन के मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुणे बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा. गर्मी भी रहेगी. मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं जताई गई हैं. गर्मी हालांकि वक्त के साथ बढ़ती जाएगी और दोपहर के वक्त तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. थोड़ी बहुत बूंदा बांदी अप्रत्याशित रूप से हो गई तो उससे मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स (IND vs NZ Head To Head): टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ 63 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 टेस्ट मैच अपने नाम किए. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने 14 जीते हैं. 27 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, लेकिन हाल ही में टेस्ट मैचों के नतीजे सामने आए हैं. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस सीरीज के सभी बचे दो मैचों में नतीजा निकलेगा. भारत में, न्यूजीलैंड ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच जीते हैं. भारत ने दोनों पक्षों के बीच घरेलू मैदान पर खेले गए 37 में से 17 टेस्ट जीते हैं जबकि 17 टेस्ट ड्रॉ भी हुए हैं.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत पहले टेस्ट 2024 में प्रमुख खिलाड़ी (Key Players): वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सैंटनर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट 2024 में मिनी-बैटल (Mini Battle): टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई मिनी बैटल देखने को मिल सकता है. ग्लेन फिलिप्स बनाम आर अश्विन एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसका प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे होंगे, टॉम ब्लंडेल और वाशिंगटन सुंदर के बीच की लड़ाई भी होगी. ये दोनों मिनी मुकाबले मैच का नतीजा तय कर सकते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और टिम साउथी के बीच भी अलग जंग छिड़ेगी.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट कब और कहां आयोजित किया जाएगा?

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 26 अक्टूबर को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में भारतीय समयनुसार सुबह 09:30 से खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है, जो अपने टीवी चैनलों स्पोर्ट्स 18 1 SD/HD पर अंग्रेजी कमेंट्री और स्पोर्ट्स 18 3 और कलर्स सिनेप्लेक्स (हिंदी कमेंट्री) के साथ सीधा प्रसारण उपलब्ध कराएगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2024 की मुफ़्त लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जिओसिनेमा ऐप (JioCinema App) और वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. फैंस को इस मुकाबले की मुफ़्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करना होगा.

Share Now

Tags

INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND India vs New Zealand Live Score India vs New Zealand Live Scorecard India vs New Zealand Live Streaming India vs New Zealand Scorecard Maharashtra Cricket Association Stadium New Zealand new zealand national cricket team pune Rishabh Pant Rohit Sharma Team India Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand 2nd Test Team India vs New Zealand Live Score Team India vs New Zealand Live Scorecard Team India vs New Zealand Live Streaming Team India vs New Zealand Pune Test Test Series Test Series 2024 Tom Latham Virat Kohli Virat Kohli Test Stats In Pune Stadium Washington Sundar ऋषभ पंत टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज टॉम लैथम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पुणे पुणे स्टेडियम भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन भारत बनाम न्यूजीलैंड स्कोरकार्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम रोहित शर्मा विराट कोहली

संबंधित खबरें

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Live Streaming: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी अफगानिस्तान टीम, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\