![India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम को तोड़ी कमर, टीम इंडिया ने बनाए 16 रन; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम को तोड़ी कमर, टीम इंडिया ने बनाए 16 रन; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/80-65-380x214.jpg)
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 1 Stumps Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 अक्टूबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 243 रन पीछे हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल नाबाद छह रन और शुभमन गिल नाबाद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को एक विकेट मिला हैं. India vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 1 Live Score Update: टीम इंडिया को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हुए आउट
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
New Zealand got the big wicket of Rohit Sharma before stumps to end Day 1 on a high 👏#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/EwQwt1d07T pic.twitter.com/qG7tPXKBpx
— ICC (@ICC) October 24, 2024
इस बीच दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई.
न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए. टीम इंडिया को आर अश्विन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. वॉशिंगटन सुंदर के अलावा आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए.