India vs New Zealand 2nd T20 2019: धोनी के ये दो वीडियो बताते है कि उनसे चतुर और बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं

भारत ने आकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. 1 मैच में मिली हार के बाद ये मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर दी है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Photo : Getty Images)

भारत ने आकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (India vs New Zealand 2nd T20 2019) में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. एक मैच में मिली हार के बाद ये मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 नाबाद रन बनाए. शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) के तीन विकेट की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. कृणाल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें कोलिन मुनरो (12) और कप्तान केन विलियमसन (20) के विकेट शामिल थे.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 20 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान धोनी ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सभी चौक गए. दरअसल, ईश सोढ़ी की गेंद पर धोनी शॉट खेलने क्रिज से बहार निकले. सोढ़ी ने चतुराई दिखाते हुए वाइड गेंद फेंकी मगर धोनी ने सुझबुझ दिखाते हुए एक हाथ से गेंद को खेला. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसके अलावा धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तब मैदान में बैठे दर्शकों द्वारा उनके स्वागत का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि कृणाल पंड्या ने इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए.

Share Now

\