08 Feb, 17:25 (IST)

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. काइल जैमीसन ने आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 42 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की.

08 Feb, 15:51 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य के सामने मेहमान टीम भारत 48.3 ओवर में 251 पर ऑलआउट हो गई.

08 Feb, 14:42 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 37.2 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 76 गेंद में 100 रन की जरूरत है.

08 Feb, 13:15 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. टीम के लिए श्रेयस अय्यर 30 और केदार जाधव 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08 Feb, 12:38 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने कीवी द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. टीम के लिए श्रेयस अय्यर 16 और लोकेश राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08 Feb, 12:35 (IST)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. कोहली का विकेट कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चटकाया. बता दें कि कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 25 गेदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. 

08 Feb, 11:18 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के समाने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 274 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने आज सर्वाधिक 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

08 Feb, 09:39 (IST)

कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 79 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर रन आउट हुए. गप्टिल ने अपने इस पारी के दौरान 79 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के लगाए.

08 Feb, 09:27 (IST)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने कीवी मध्यक्रम के बल्लेबाज टॉम ब्लंडल को 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटाते हुए टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी है. ब्लंडल ने अपनी इस पारी के दौरान 25 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए.

08 Feb, 09:20 (IST)

टॉस हारकर ऑकलैंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 25 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 71 और टॉम ब्लंडल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज हेनरी निकोलस 41 हैं.

Load More

India vs New Zealand 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आठ दिसंबर यानि शनिवार को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आधे घंटे पहले यानी 7.00 बजे आएंगे. बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान कीवी टीम ने हैमिल्टन में भारत को 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मात दी थी.

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से T20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद वनडे सीरीज में उतरी थी, हालांकि पहले वनडे में अपने विजय अभियान को जारी नहीं रख पाई. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले दौरे पर वनडे सीरीज में 4-1 से सफलता हासिल की थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.