India vs New Zealand 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि आज ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच से 6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज कर रहे हैं. बता दें कि जैमीसन ने हाल ही में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए की तरफ से इंडिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने पहले वनडे मैच में 60 रन खर्च किए, लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने वापसी करते हुए 69 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी. जैमीसन ने तीसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाया था.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए 25 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 43 इनिंग्स में कुल 72 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार दस विकेट, तीन बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. जैमीसनन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर आठ विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 27 मैच खेलते हुए 26 इनिंग्स में कुल 35 सफलता प्राप्त की है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन खर्च कर चार विकेट है. वहीं घरेलू स्तर पर 29 T20 मैच खेलते हुए उन्होंने 29 इनिंग्स में 46 विकेट लिए है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन खर्च कर छह विकेट है.
Kyle Jamieson is all set to make his international debut today!
He becomes 197th cricketer to represent @BLACKCAPS in ODIs 👏#NZvIND pic.twitter.com/nMNrGI0WJE
— ICC (@ICC) February 8, 2020
काइल जैमीसन के बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो उन्होंने 25 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 470 रन बनाए है, वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 229 और T20 मैच में 134 रन बनाए हैं.