IND vs NZ 1st Test Match 2020: वेलिंग्टन में भारी बारिश की वजह से मैच रुका

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारी बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. मैच रोके जानें तक भारतीय टीम का स्कोर चायकाल के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन है.

वेलिंग्टन में बारिश की वजह से मैच रुका (Photo Credits: Twitter/ICC)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारी बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. मैच रोके जानें तक भारतीय टीम का स्कोर चायकाल के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन है. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 122 गेंद में चार चौके की मदद से 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 37 गेंद में एक चौका की मदद से 10 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं.

इससे पहले आज बेसिन रिजर्व मैदान में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम के लिए पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने की. टीम को पहला झटका 4.2 ओवर में शॉ के रूप में लगा. शॉ ने पहले टेस्ट मैच में 18 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली.

शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा 11 और विराट कोहली दो रन बनाकर आउट हुए. टीम को चौथा झटका सेट बल्लेबाज अग्रवाल के रूप में लगा. अग्रवाल ने 84 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 34 रन की पारी खेली. इसके अलावा रविंद्र जडेजा के स्थान पर टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी भी पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज सात रन बनाकर काइल जैमिसन का तीसरा शिकार बनें.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match 2020: ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मिला प्‍लेइंग इलेवन में मौका, ट्विटर पर भड़के फैंस

न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने अबतक 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है. जैमिसन के अलावा टीम के लिए टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today: देश में मौसम का मिजाज बदला, दिल्ली में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर शुरू होगा बर्फबारी का दौर; जानें आज मुंबई सहित अन्य शहरों में कैसा रहेगा मौसम

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\