IND vs NZ 1st Test Match 2020: जानिए वेलिंग्टन में किन कारणों की वजह से हारी विराट सेना
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देते हुए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बात करें पहले मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो टीम के गेदबाजों ने मैच के दौरान तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन क्षमता के अनुसार सही नहीं रहा
India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देते हुए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बात करें पहले मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो टीम के गेदबाजों ने मैच के दौरान तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन क्षमता के अनुसार सही नहीं रहा. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तक सभी फेल रहे. कोहली ने पहली टेस्ट मैच की दोनों पारी में मिलाकर जहां महज 21 रन बनाए, ,वहीं चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारी में 22, पृथ्वी शॉ ने दोनों पारी में 30, मयंक अग्रवाल ने दोनों पारी में 92, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 75, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 44 और हनुमा विहारी ने कुल 22 रन बनाए, जो कि इनके क्षमता के अनुरूप सही नही है.
वहीं पहले टेस्ट मैच में भारत के हारने का एक बड़ा कारण टॉस हारना भी रहा. मैच के पहले दिन ओवरकास्ट कंडीशन थी और पिच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. जिसका कीवी गेदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया. कीवी टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन जोड़े जो कि भारतीय टीम के लिए बाद में काफी घातक साबित हुआ. बता दें कि भारतीय टीम की काफी समय से यह कमजोरी रही है कि वो ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को तो आउट कर देते हैं, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया है. न्यूजीलैंड की पहली पारी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में एक तरह से कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के इर्द-गिर्द घुमती है, वहीं गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के उपर काफी रूप से निर्भर करती है, जो कि ये खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. टीम के चार सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्श के कारण ही भारतीय टीम को मेजबान टीम के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.