शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली, ब्रायन लारा और हाशिम अमला जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम इस मैच में एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां इस सलामी बल्लेबाज ने अपने बल्ले से नेपियर में 10वां रन लेते ही अपने क्रिकेट कैरियर का पांच हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं.

शिखर धवन (Photo Credit-PTI)

India vs New Zealand 1st ODI: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम इस मैच में एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां इस सलामी बल्लेबाज ने अपने बल्ले से नेपियर में 10वां रन लेते ही अपने क्रिकेट कैरियर का पांच हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं. शिखर धवन ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 118 पारियां खेली हैं.

बता दें कि धवन से तेज इस मुकाम को दुनिया के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी हासिल कर सके हैं. सबसे तेज वनडे में पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है. अमला ने 101 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद 114 पारियों में पांच हजारी बनने का कमाल विराट कोहली और सर विवियन रिचर्ड्स ने किया था. इसके साथ ही शिखर धवन ने ब्रायन लारा की बराबरी भी कर ली है. लारा ने भी 118 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद अब ये दो दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं सन्यास का घोषणा

इससे पहले आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने 24, टॉम लाथम ने 11, हेनरी निकोलस ने 12, मिशेल सैंटनर ने 14 रन बनाए. बता दें की मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हुई. टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य मिला है.

Share Now

\