India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने चार विकेट के नुकसान पर 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. भारत के लिए इस मैच में मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 107 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 103 रन की शतकीय पारी खेली. अय्यर के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने 64 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 88 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपने इस पारी के दौरान कई दर्शनीय शॉट लगाए, जिसमें एक कीवी गेंदबाज जेम्स नीशम (James Neesham) की गेंद पर रिवर्स स्वीप के रूप में भी शानदार छक्का रहा. राहुल के इस छक्के को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
राहुल- नाम तो सुना ही होगा
Rahul - Nam to suna hi hoga 😍#KLRahul #INDvsNZ
— Hiral Parekh (@sonihir) February 5, 2020
भारत को अंततः मिल गया मिडिल ऑर्डर बैट्समैन!
India has got its middle order Batsmen finally!#ShreyasIyer & KL Rahul
— Abhinav Gupta (@abhi9_gupta) February 5, 2020
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि @klrahul11 अब दिल्ली में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट भी होंगे
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि @klrahul11 अब दिल्ली में BJP के सीएम कैंडिडेट भी होंगे#INDvsNZ #KLRahul #CricketNation
— VAIBHAV (@vaibhav_indiatv) February 5, 2020
बता दें कि श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के लिए आज अपना पहला वनडे मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने क्रमशः 20 और 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने 31 गेदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.
What a Shot for Six by KL Rahul. ABD type shot Six on Reverse Sweep.#NZvIND #INDvsNZ #NZvsIND #KLRahul pic.twitter.com/sCb0ADb4ln
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_05) February 5, 2020
FREAKISH! pic.twitter.com/NlfUGXdDcD
— Divyanshu (@MSDivyanshu) February 5, 2020
इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंद में छह चौके की मदद से 51 और केदार जाधव ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली.