IND vs NZ 1st ODI Match 2020: किंग कोहली ने तोड़ा गांगुली का ये बड़ा रिकॉर्ड, शॉ-अग्रवाल ने भी हासिल की ये उपलब्धि, पढ़े पहले वनडे के सभी रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 348 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 348 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण बनें, जो इस प्रकार हैं-

1- भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा.

2- कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 348 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड का यह अबतक का रन चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है.

3- भारतीय टीम एक लिए आज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, वहीं कीवी टीम के लिए टॉम ब्लंडेल ने अपना डेब्यू मैच खेला.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: कीवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई, 4 विकेट से जीता मैच

4- भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का एक साथ आगाज किया. अग्रवाल और शॉ से पहले भारतीय टीम के लिए साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत सुनील गावसकर और सुधीर नाइक ने की थी. इसके बाद साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने एक साथ डेब्यू करते हुए पारी की शुरुआत की थी. इनके अलावा साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए करुण नायर और केएल राहुल ने एक साथ डेब्यू करते हुए पारी की शुरुआत की थी.

5- भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम अब बतौर कप्तान वनडे में 5123 रन हो गए हैं, वहीं गांगुली ने बतौर कप्तान 5082 रन बनाए थे.

बता दें कि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. टेलर ने आज 84 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन की नाबाद बेहतरीन शतकीय पारी खेली.

Share Now

\