India vs Japan ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: टीम इंडिया ने जापान को दिया 340 रनों का टारगेट, कप्तान मोहम्मद अमान ने जड़ा शानादर शतक
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 8वां मैच आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम जापान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Indian National Under-19 Cricket Team vs Japan National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 8वां मैच आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम जापान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जापान अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया है. भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतकीय पारी खेली. मोहम्मद अमान ने नाबाद 118 गेंदों में 122 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद अमान ने 7 चौके जड़े. यह भी पढें: BAN W vs IRE W 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में 185 रनों पर सिमटी आयरलैंड की टीम, बांग्लादेश को दिया 186 रन का टारगेट
इसके अलावा आयुष म्हात्रे और केपी कार्तिकेय ने अर्धशतक ठोका. आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. जबकि केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में 57 रन, वैभव सूर्यवंशी 23 गेंदों में 23 रन, आंद्रे सिद्धार्थ सी 35 रन और निखिल कुमार ने 12 रन बनाए. वहीं जापान की ओर से ह्यूगो केली और किफ़र यामामोटो-लेक को 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा चार्ल्स हिंज़े और आरव तिवारी को 1-1 विकेट मिला.
फिलहाल जापान को टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज करने के लिए 340 रनों की जरुरत है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों की ऊपर सभी की निगाहें होंगी.