India vs England Womens Cricket: दुसरे टी20 मैच में भी हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए मिताली राज ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. दीप्ति शर्मा और पदार्पण कर रही भारती फुलमाली ने 18-18 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट ने तीन विकेट अपने नाम किए. लिंसे स्मिथ ने दो सफलताएं अर्जित कीं. अन्या श्रब्सूले और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया.

भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs England Womens Cricket 2nd T20: इंग्लैंड महिला टीम ने गुरुवार को बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इंग्लैंड की गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रनों पर ही सीमित कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट ने 55 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं. लॉरा विनफील्ड ने 29 रन बनाए.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए मिताली राज ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. दीप्ति शर्मा और पदार्पण कर रही भारती फुलमाली ने 18-18 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट ने तीन विकेट अपने नाम किए. लिंसे स्मिथ ने दो सफलताएं अर्जित कीं. अन्या श्रब्सूले और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया.

Share Now

\