India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को दो विकेट से दी शिकस्त, लेकिन 1-2 से गवाई सीरीज
डेनी वाट (Photo Credits: Getty Images)

India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने भारतीय महिला टीम को दो विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से सीरीज को खत्म किया. भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 49वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्राप्त कर लिया. मेहमान टीम के लिए डेनी वाट ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली. वाट के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 47, टैमी ब्युमोंट ने 21, एमी जोन्स ने 13, कैथरीन ब्रंट ने 18 और जार्जिया एल्विस ने नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली.

भारतीय महिला टीम के लिए इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. झूलन गोस्वामी के अलावा भारतीय महिला टीम के लिए शिखा पांडे और पूनम यादव ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए वहीं दीप्ति शर्मा को एक विकेट प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking 2019: ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनीं स्मृति मंधाना, कप्तान मिताली राज को एक स्थान का हुआ नुकसान

इससे पहले आज कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सर्वाधिक 66 रनों का योगदान दिया. मंधाना के अलावा पूनम राउत ने 56, दीप्ति शर्मा ने 27, और शिखा पांडे ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए तीसरे वनडे मैच में कैथरीन ब्रंट सबसे सफल गेंदबाज रहीं. जी हां कैथरीन ब्रंट ने इस मैच में शानदार पांच विकेट अपने नाम किए. ब्रंट के अलावा आन्या श्रब्सूले, जार्जिया एल्विस, नैट शिवर ने क्रमशः एक-एक सफलता अपने नाम किए.