India vs England Women Cricket 2nd T20 2019: पहले मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए गुरुवार को मैदान पर उतरेगी भारतीय महिला टीम

पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे T20 क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. बता दें कि भारत को पहले मैच में 41 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

महिला क्रिकेट भारतीय टीम (Photo Credit- Twitter)

India vs England Women Cricket 2nd T20 2019: पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे T20 क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. बता दें कि भारत को पहले मैच में 41 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया था .इसके जवाब में भारतीय महिला टीम छह विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना पाई थी.

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारत को T20 में लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और ऐसे में वह दूसरे मैच को जीतकर इस क्रम को तोड़ना चाहेगी. भारत को पहले मैच में हर्लीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और मिताली राज से काफी उम्मीदे थीं लेकिन शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था और अब सीरीज में बने रहने के लिए इन बल्लेबाजों को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी.

यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम की जीत का श्रेय इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को दिया

गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव पहले मैच में महंगे साबित हुई थी. इन गेंदबाजों को तेज गेंदबाज शिखा पांडे और लेग स्पिनर पूनम यादव को मदद करना होगा, जो पहले मैच में थोड़ा किफायती रही थीं.

दूसरी तरफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की नजरें अब सीरीज जीतने पर लगी हुई है. पहले मैच में टैमी ब्युमोंट (62) और कप्तान हीथर नाइट (40) ने अच्छा स्कोर किया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, गेंदबाजी में कैथरीन ब्रंट और लिंसे स्मिथ ने दो-दो विकेट जबकि आन्या श्रब्सूले और केट क्रास ने एक-एक विकेट लेकर भारत को 119 रनों पर रोक दिया था.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल.

यह भी पढ़ें- कोच रमेश पोवार का पलटवार, मिताली राज पर लगाया ये बड़ा आरोप

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंक्ले, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, लारा मार्श, नैट शिवर, आन्या श्रब्सूले, साराह टेलर, लारेन विनफील्ड और डेनली व्याट.

Share Now

\