INDIA vs ENGLAND Test Series: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, टेस्ट सीरीज से पहले खेलेगी 2 प्रैक्टिस मैच

बता दें कि आईसीसी द्वारा आयोजित पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट के वर्ल्ड कप माने जा रहे इस मैच में कीवी टीम ने 8 विकेट की बड़ी जीत के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम बिना किसी प्रैक्टिस मैच खेले ही फाइनल में उतरी थी जिसका असर साफ नजर आया.

Close
Search

INDIA vs ENGLAND Test Series: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, टेस्ट सीरीज से पहले खेलेगी 2 प्रैक्टिस मैच

बता दें कि आईसीसी द्वारा आयोजित पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट के वर्ल्ड कप माने जा रहे इस मैच में कीवी टीम ने 8 विकेट की बड़ी जीत के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम बिना किसी प्रैक्टिस मैच खेले ही फाइनल में उतरी थी जिसका असर साफ नजर आया.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
INDIA vs ENGLAND Test Series: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, टेस्ट सीरीज से पहले खेलेगी 2 प्रैक्टिस मैच
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (India) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेलनी है. फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रही है. 14 जुलाई को डरहम में सभी खिलाड़ी दोबारा एकत्रित होंगे. इस बीच भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं मिलने पर नाराज थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को काउंटी टीमों के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच के लिए मना लिया है. दोनों प्रैक्टिस मैच डरहम में ही खेले जाएंगे. IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत, यहां पढ़ें टेस्ट क्रिकेट में अबतक कैसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि आईसीसी द्वारा आयोजित पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट के वर्ल्ड कप माने जा रहे इस मैच में कीवी टीम ने 8 विकेट की बड़ी जीत के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम बिना किसी प्रैक्टिस मैच खेले ही फाइनल में उतरी थी जिसका असर साफ नजर आया.

पहला प्रैक्टिस मैच चार दिवसीय होगा जो जुलाई के आखिरी हफ्ते में खेला जाएगा. किस काउंटी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलेगी यह फैसला अब तक नहीं हुआ है. इसके बाद टीम काउंटी सिलेक्ट-11 के खिलाफ भारतीय टीम तीन दिवसीय मैच खेलेगी.

टीम इंडिया को 4 से 8 अगस्त के बीच नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद टीम 12 से 16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स में दूसरा मुकाबला खेलेगी. तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें लीड्स में 25 से 29 अगस्त के बीच भिड़ेगी. चौथा टेस्ट लंदन में 2 से 6 सितंबर के बीच खेला जाएगा. पांचवा और आखिरी मुकाबला 10 से 14 सितंबर के बीच दोनों टीमें मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot