भारत बनाम इंग्लैंड: दुसरे टेस्ट मैच से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 31 रनों से हरा दिया. अब भारतीय टीम गुरूवार से शुरू होने वाले मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी.

फाइल फोटो ( photo credit: Getty )

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए कप्तान कोहली टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. फिलहाल लंदन में में गर्मियों का मौसम चल रहा है और माना जा रहा है कि लॉर्ड्स की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. ऐसे में इस मैच में अश्विन के साथ बाए हाथ के गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. बता दें कि भारत को बर्मिघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब उसकी कोशिश गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी करने की है.

बता दें कि कुलदीप यादव ने वन डे और टी-20 मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था. उनके गुगली और चाइना-मैन गेंदों को इंग्लिश बल्लेबाज पढ़ नही पा रहे थे. नॉटिंघम वनडे में उन्होंने कुलदीप के 6 विकेट झटके थे. इस मैच में शायद हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है.

ज्ञात हो कि भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 31 रनों से हरा दिया. अब भारतीय टीम गुरूवार से शुरू होने वाले मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी.

Share Now

\