IND vs ENG 2025, Emirates Old Trafford Pitch Records And Stats: भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले जानिए एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
Emirates Old Trafford, Manchester (Credit: X/@kaaakke10)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. इंग्लैंड में स्थित मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान है जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी. यह स्टेडियम लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है और इसकी दर्शक क्षमता लगभग 19,000 है. इस मैदान के दो प्रसिद्ध छोर स्ट्रेटफोर्ड एंड और ब्रायन स्टेथम एंड हैं. यहां आधुनिक फ्लडलाइट्स की सुविधा उपलब्ध है, जिससे दिन-रात्रि मैचों का आयोजन संभव होता है. एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लैंड के प्रमुख टेस्ट वेन्यू में से एक है. क्या चौथे टेस्ट में खेलेंगे आकाश दीप? जानें ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी मैच में तेज़ गेंदबाज़ के खेलने की संभावनाएं

एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में टेस्ट का आंकड़ा (STATS)

कुल टेस्ट मैच (Total matches): अब तक इस मैदान पर कुल 86 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिससे यह इंग्लैंड के सबसे सक्रिय और ऐतिहासिक टेस्ट स्थलों में एक माना जाता है.

पहले बल्लेबाजी करने पर जीत (Matches won batting first): यहां 32 बार पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है, जिससे यह साबित होता है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अक्सर फायदेमंद रहा है.

पहले गेंदबाजी करने पर जीत (Matches won bowling first): इस मैदान पर सिर्फ 17 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है, जिससे यह दर्शाता है कि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहता है.

औसत पहली पारी स्कोर (Average 1st Inns scores): मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 331 रन है, जो यहां की बल्लेबाजी खासकर मैच के शुरुआती दिनों में के अनुकूल परिस्थितियों को दर्शाता है.

औसत दूसरी पारी स्कोर (Average 2nd Inns scores): दूसरी पारी में औसत स्कोर घटकर 275 हो जाता है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है, बल्लेबाजी थोड़ी कठिन हो जाती है.

औसत तीसरी पारी स्कोर (Average 3rd Inns scores): तीसरी पारी में औसत स्कोर और गिरकर 226 रन रह जाता है, जो पिच के बिगड़ते मिजाज और स्पिन गेंदबाजों की भूमिका को दर्शाता है.

औसत चौथी पारी स्कोर (Average 4th Inns scores): चौथी पारी में बल्लेबाजी करना यहां काफी मुश्किल होता है, जिसका औसत स्कोर केवल 169 रन है. यह पिच की चुनौतीपूर्ण प्रकृति को दर्शाता है.

सबसे बड़ा स्कोर (Highest total recorded): ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 656/8 का विशाल स्कोर बनाकर इस मैदान का अब तक का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर खड़ा किया था, जो बल्लेबाजों की क्षमता और स्थितियों के अनुकूलता को दर्शाता है.

सबसे कम स्कोर (Lowest total recorded): भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन पर पूरी टीम गंवा दी थी, जो इस मैदान का सबसे कम टेस्ट स्कोर है. यह बताता है कि यदि गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बल्लेबाजी बेहद कठिन हो सकती है.

एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में टेस्ट रिकार्ड्स( Records)

मोस्ट रन: इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट हैं. उन्होंने 2013 से 2024 के बीच यहां 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 19 पारियों में 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं जबकि सिर्फ एक बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनकी औसत 65.20 की रही है और उन्होंने 1739 गेंदों का सामना करते हुए 56.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है. इस मैदान पर उन्होंने 102 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं.

हाईएस्ट स्कोर: ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आर. बी. सिम्पसन ने 23 जुलाई 1964 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में 311 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने 762 मिनट में 743 गेंदों पर खेली, जिसमें 23 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनका स्ट्राइक रेट 41.85 का रहा.

मोस्ट विकेट: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ ए. वी. बेडसर हैं. उन्होंने 1946 से 1955 के बीच इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में गेंदबाज़ी की और 1816 गेंदों (302.4 ओवर) में 88 मेडन ओवर डालते हुए मात्र 686 रन देकर 51 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 7 विकेट पर 52 रन रहा. बेडसर का गेंदबाज़ी औसत 13.45, इकॉनमी 2.26 और स्ट्राइक रेट 35.60 था.उन्होंने इस मैदान पर 5 बार 5 या उससे अधिक विकेट और 2 बार 10 विकेट मैच में लिए.

बेस्ट गेंदबाजी फिगर: ओल्ड ट्रैफर्ड के टेस्ट इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन इंग्लैंड के जिम लैकर के नाम है. उन्होंने 26 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी पारी में 51.2 ओवर की गेंदबाज़ी की, जिसमें 23 मेडन ओवर डालते हुए केवल 53 रन देकर सभी 10 विकेट चटका डाले. उनकी इकॉनमी रेट मात्र 1.03 रही. यह प्रदर्शन न केवल ओल्ड ट्रैफर्ड बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि एक ही पारी में 10 विकेट लेने का यह दुर्लभ कारनामा बहुत कम गेंदबाज़ कर पाए हैं.