India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. अब तक तीन मुकाबलों में से पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता है, जबकि दूसरा टेस्ट भारत के नाम रहा. इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में मदद की थी. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन शामिल, गस एटकिंसन को नहीं मिला मौका
आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे. हालांकि तीसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पहली पारी में वे कोई विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट मिला. मैच के चौथे दिन उन्हें चोट के कारण मैदान से बाहर जाते हुए भी देखा गया. अब फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या आकाश दीप भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट 2025 में खेल पाएंगे?
क्या खेलेंगे आकाश दीप चौथा टेस्ट?
28 वर्षीय आकाश दीप फिलहाल भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और नेट्स में अभ्यास करते भी दिखे हैं. लेकिन, अभी यह तय नहीं है कि वह अंतिम एकादश में शामिल होंगे या नहीं. मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया, “आकाश दीप को ग्रोइन में तकलीफ है, आज उन्होंने बॉलिंग की और अब फिजियो उन्हें देखेंगे.” सिराज के इस बयान से आकाश दीप की फिटनेस को लेकर संदेह और बढ़ गया है. उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा. हालांकि सिराज ने यह भी साफ किया है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में जरूर खेलेंगे.













QuickLY