England Playing XI for 4th Test vs India Announced: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन शामिल, गस एटकिंसन को नहीं मिला मौका

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है और अब मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में वह सीरीज़ अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा. मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें एकमात्र बदलाव चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया गया है. बशीर पीठ की समस्या के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि डॉसन को उनकी जगह टीम में लाया गया है. चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत का बढ़ा सिरदर्द, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हुए 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई मुश्किलें

 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

बाकी की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पहले तीन टेस्ट खेलने वाले क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स को एक बार फिर मौका मिला है. दोनों ने अब तक गेंद से उपयोगी योगदान दिया है और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है. वहीं, तेज़ गेंदबाज गस एटकिंसन को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ा है, जो अभी तक एक भी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं.