IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज यानि 30 जून को टीम इंडिया का मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ है. बता दें कि अगर आज टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के में सफल रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऐसे में इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक प्राप्त किये हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं, वहीं भारत 6 मैचों में 5 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरा स्थान पर स्थित है. इसी बीच अगर बात करें बर्मिंघम के मौसम और विकेट के बारे में, जो कि इस प्रकार है-
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में आज धूप खिली रहेगी.
पिच का कैसा रहेगा मिजाज:
भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में स्पिनरों का जलवा देखने को मिल सकता है. इससे पहले पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में ऐसा देखने को मिला था. हालांकि नई पिच होगी लेकिन सूरज की किरणों से टूटने के बाद स्पिन कर सकती है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.